
स्याना। बुधवार को एसडीएम देवेंद्रपाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने वार्ड रूम, ऑक्सीजन, कोल्डचैन, आब्जवर्र रूम, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय व बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीएम करीब आधे घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र में रहे। वही एसडीएम के आने की सूचना से स्टाफ में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने अस्पताल के सभी कमरों को जाकर चेक किया। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार से स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू के प्रबंध व अन्य व्यवस्थाओं बारे जानकारी लेते हुए स्टाफ के बारे में पूछा। एसडीएम ने हाजिरी रजिस्टर को चेक किया। एसडीएम के औचक निरीक्षण की सूचना के बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डेंगू व वायरल बुखार के केस बढ़ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य केंद्र में व्यापक प्रबंध करते हुए सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान दें।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर