ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली में ग्राम पंचायत सचिवालय और मार्ग पर जल भराव, कीचड़ की शिकायत अनेको बार ग्राम प्रधान से लेकर ब्लांक अधिकारियों तक करने के बावजूद भी अनदेखी की जा रही है। जिससें गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को प्रधान और ब्लांक अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

ऊंचागांव क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली के ग्रामीणों ने बताया कि घरो का निकलने वाला गंदा पानी नालियां चौक होने से रास्ते पर जल भराव हो रहा है जिससे कीचड़ बन गई है। उस रास्ते से बरसात के समय निकलना भी दूभर हो रहा है। वही गांव ग्राम पंचायत सचिवालय लाखों रूपये की लगात से निर्माण कराया गया था। लेकिन ब्लांक अधिकारियों और ग्राम प्रधान की अनदेखी को सचिवालय के चारो तरफ जल भराव बता रहा है। ग्रामीण कल्लू राणा, पप्पू राणा, शेरपाल राणा,बिजेन्द्र सोलंकी, वीरपाल, राजकुमार, मुनेश देवी, सुनीता देवी सहित आदि ने ग्राम प्रधान और ब्लांक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि पिछले कई माह से सचिवालय के सामने गंदा पानी भरा हुआ है और जिसके कारण उस पर ताला लटका रहता है। पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड और अन्य कार्य करवाने के लिए जनसेवा केन्द्रों पर जाने के लिए मजबूर है और रास्ते को सही नही कराया गया तो ब्लॉक कार्यालय पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लिए मजबूर होगे।

ग्राम सचिव सागरपाल सिंह का कहना है कि बरसात में तालाब ओवर हो जाने पर गंदा पानी सचिवालय के सामने भर जाता है जिसको बरसात बाद मिटटी डलवाकर भराव कराया जायेगा।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter