कासगंज: पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 02 लोगों रहीश मियां पुत्र नवाब व मुन्तयाज पुत्र मुख्तयार निवासीगण मौहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 9200/- रूपये नगद व 52 ताश के पत्ता बरामद हुए है । इन दोनो लोगो के विरुद्ध सिद्धपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कर करवाई की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर