खबर पल पल की

May 1, 2025 4:52 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:52 am

रोडवेज बस अड्डा नहीं होना बड़ी समस्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। नगर में रोडवेज बस स्टैंड तथा रोडवेज़ बसों के स्थाई संचालन नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्रवासी बाहर शहर के लिए निजी यूनियन की बस सहित डग्गामार वाहनों से यात्रा के लिए मजबूर हैं, वही नगर में बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के आगे नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए बस स्टैंड पर भी बस चालकों की मनमानी से बस नहीं रुकती हैं जिससे नगर के बुगरासी चौराहे पर बस रुकने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
कहने को तो नगर से देश की राजधानी की दूरी मात्र 80 किलोमीटर हैं लेकिन बस में सफर करने वाले यात्रियों को दिल्ली या ग़ाज़ियाबाद पंहुचने में तीन से चार घंटे लगते हैं। इसका मुख्य कारण नगर में रोडवेज बस अड्डा नहीं होने के चलते यात्रियों को अन्य शहरों में जाने के लिए प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ता हैं, लेकिन आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि का इस और विशेष ध्यान नहीं गया। वही नगर में दूसरी सबसे बड़ी समस्या स्थाई पार्किंग व बसों का निर्धारित बस स्टैंड पर नहीं रुकने की हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए करीब चार वर्ष पूर्व नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के आगे बस स्टैंड प्रतीक्षालय नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनवाया गया था लेकिन बस यूनियनों व बस चालकों की मनमानी से बस प्रतीक्षालय पर नहीं रुकती हैं जिससे नगर के बुगरासी चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति तो बनी ही रहती है जबकि यात्रियों को सड़क पर खड़े होकर बस का इन्तजार करना पड़ता है। बसों के निर्धारित जगह नहीं रुकने से व नगर में कोई स्थाई पार्किंग नहीं होने से मुख्य मार्गो से लेकर नगर के बाज़ारो में रोजाना लोगो को भीषण जाम से दो चार होना पड़ रहा हैं। कॉलेज, स्कूल व कार्यालय खुलने के समय पर समस्या और अधिक जटिल हो जाती हैं। जिस कारण स्कूली छात्र छात्राओं व नौकरी पेशा व्यक्तियों को सर्दी व गर्मी में जाम में घंटो फंसे रहने को मजबूर होना पड़ता हैं। नगर में पार्किंग की स्थाई व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहनों को बाज़ारो में दुकानों के बाहर, तहसील गेट के बाहर व बैंक शाखाओं के बाहर अवैध रूप से पार्किंग बना कर खड़ा कर जाते हैं। हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री व डीएम बुलंदशहर को पत्र भेजकर नगर में रोडवेज बस स्टैंड की मांग की गई है।
नगर में रोडवेज बसों का संचालन सुचारू रूप से नहीं होने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। व्यापारियों को समान लाने के लिए अन्य शहरों को जाना पड़ता हैं लेकिन मजबूरी में प्राइवेट बसों या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता हैं।
वत्सल रस्तौगी व्यापारी
नगर में बाबूजी कल्याण सिंह पार्क के सामने निर्धारित बस स्टैंड पर बस नहीं रुकती हैं जिससे नगर के बुगरासी चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
वैभव रस्तौगी व्यापारी
नगर में रोडवेज अड्डा नहीं होने के कारण रोडवेज बसों का संचालन नहीं के बराबर हैं। दिल्ली जाने के लिए प्राइवेट बसे कई जगह बदलनी पड़ती हैं जिससे दो घंटे का सफर तय करने में चार घंटे लग जाते हैं।
पंकज अग्रवाल व्यापारी
Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!