ऊंचागांव। कस्बा स्थित खंदोई मार्ग पर मातृभूमि योजना के अन्तर्गत चौधरी जिले सिंह राजौरा स्पोट्र्स स्टेडियम का गत जनवरी माह में कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर नींव रखी गई थी सोमवार को जिसके निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए निदेशक पंचायतीराज उत्तर प्रदेश पहुंच कर निरीक्षण करेगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेशों में रह रहे भारतीयों से मातृभूमि से जुडऩे के लिए आग्रह करते हुए योजना का शुभारंभ किया था। जिसके तहत अमेरिका में रह रहे मूल रूप से गांव खंदोई निवासी संजीव कुमार राजोरा ने गांव में अपने पिता चौधरी जिले सिंह के नाम से स्टेडियम बनाने का गत वर्ष प्रस्ताव भेजा था। योजना के अन्तर्गत दो जनवरी 2024 को स्टेडियम की नींव रखी गई थी। चौधरी जिले सिंह राजोरा स्पोट्र्स कांप्लेक्स का 1.7 करोड़ की लागत से बनने स्पोट्र्स स्टेडियम के निर्माण में 60 प्रतिशत धनराशि एनआरआई संजीव राजोरा, जबकि 40 प्रतिशत धनराशि सरकार के खाते से खर्च होगी। जिसकी ई-निविदा के अनुसार 18 मार्च 2024 को मेसर्स एन के गुप्ता को आवंटित किया गया। उसके बाद निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी गई है। जिसका एरिया 193-58 वर्ग मीटर है जिसमें क्लास रूम, विश्राम कक्ष, कार्यालय कक्ष, किचन, लैन रनिंग ट्रैंक, वॉली व लॉग हाई जम्प ग्राऊंड का निर्माण किया जायेगा। स्पोर्टस कांप्लेक्स का निर्माण कार्य पिछले दो दिनों से बरसात के कारण बंद कर दिया गया है। जिसका निरीक्षण सोमवार को निदेशक पंचायतीराज उत्तर प्रदेश पहुंच कर करेगे।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे बिजनेसमैन मूल रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के गांव खंदोई निवासी उत्तर प्रदेश प्रवासी भारतीय रत्न से सम्मानित संजीव कुमार राजोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना से प्रेरित होकर अपने ब्लांक ऊंचागांव क्षेत्र के युवा भी खेलों में नाम रोशन करेगे और पुलिस व सेना की तैयारी कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगे।
ऊंचागांव से हुई मातृभूमि योजना की शुरुआत
जिले के ऊंचागांव से मुख्यमंत्री की अनूठी योजना उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की शुरुआत हुई। जिसके साथ ही मातृभूमि योजना में प्रदेश में सबसे पहले भागीदारी करने वाले ऊंचागांव का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
ब्लॉक अधिकारी जुटे तैयारियों में

ब्लांक अधिकारी ऊंचागांव के आसपास के मार्गो की साफ-सफाई कराने में जुटे गए है। ऊंचागांव से नगला मदारीपुर से खंदोई और ऊंचागांव से स्टेडियम मार्ग की पिछले तीन दिनों से सफाई कराई जा रही है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter