बुलन्दशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण से पूर्व की जाने वाली गतिविधियों (मतदाताओं का घर-घर सत्यापन, डेमोग्राफी सिमिलर एंट्री, मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं दिनांक 29.10.2024 से प्रारम्भ होने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम) के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दल तथा समस्त निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ द्वारा निर्गत निर्धारित कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 20.08.2024 से 10.09.2024 तक समस्त बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। डेमोग्राफी सिमिलर एन्ट्री (मृतक,रिपीट,सिफटेड,डबल) तथा मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु दिनांक 11.09.2024 को आलेख प्रकाशन तथा 11.09.2024 से 18.09.2024 के मध्य प्राप्त आपत्ति सुझावों के निस्तारण के उपरान्त दिनांक 18.09.2024 को मतदेय स्थलों की सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। इसके पश्चात दिनांक 29.10.2024 को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन तथा दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक दावे एवं आपत्तियों का प्राप्त किया जाना तथा दिनांक 24.12.2024 तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण तदपश्चात दिनांक 06.01.2025 को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर मतदाता सत्यापन का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए व मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही पूर्ण करें।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर