कासगंज: जनपद न्यायालय मामों से अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर हत्या करने के मामले में मोहिनी तोमर के पति ब्रजतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा 6 लोगों के विरुद्ध सदर कोतवाली कासगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई। आपको बता दें मृतक अधिवक्ता मोहिनी तोमर के पति ब्रजतेन्द्र सिंह तोमर ने सदर कोतवाली कासगंज में तहरीर दी गई है जिसमें कहा गया है कि मेरी पत्नी मोहनी तोमर को साथी वकीलों मुस्तफा कामिल, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान, केशव मिश्रा, मुनाजिर रफी एडवोकेट ने योजनाबद्ध तरीके से किसी व्यक्ति से गेट के बाहर बुलवाकर अपहरण कराकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मोहिनी तोमर के पति ने अपनी तहरीर में ये भी बताया है कि मेरी पत्नी मोहिनी घटना से पहले अपने जीवित रहने के दौरान करीव 20-25 दिन पहले से परेशान रहती थी। मेरे द्वारा कारण पूछने पर वह वताती थी कि उसने मुस्तफा कामिल एडवोकेट के लडकों की जमानत का विरोध किया है। जिस कारण मुझे गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। मेरे साथ यह लोग कभी भी कोई गम्भीर घटना घटित कर सकते हैं। यह भी बताती थी कि समझ नहीं आता है कि क्या करूं। कोर्ट में चलते फिरते आये दिन धमकाते हैं। पुलिस ने सदर कोतवाली कासगंज में एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने जल्द से जल्द पूरे मामले की तह तक जाकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर