कासगंज: सोरों विकासखंड की ग्राम पंचायत मानपुर नगरिया के गांव सराय जुन्नादार की नालियां चौक होने से रास्ते तालाब बन गए हैं। सोरों विकासखंड की ग्राम पंचायत मानपुर नगरिया के गांव सराय जुन्नादार का मामला सामने आया है। सराय जुन्नादार के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव हालत बहुत ही खस्ता है। गांव में नालियों की कभी भी सफाई नहीं कराई जाती, न ही गांव में कभी सफाई कर्मी आता है। जिसके कारण नालियों का पानी रास्तों पर बह रहा है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस संबंध में हमने कई बार प्रधान जी के घर पर जाकर शिकायत की। लेकिन वो हमारी सुनते ही नहीं हैं। टालमटोल करके मामले कों शांत कर देते हैं। ग्राम पंचायत के गांव जुन्नादार में अमृत बाटिका बनी हुई है, जिसमें सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण किया गया था। लेकिन प्रधान द्वारा अमृत वाटिका पर गेट नहीं लगवाया गया, जिसके चलते गांव के आवारा पशुओं ने अमृत वाटिका में लगे वृक्षों को पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है। प्रधान की अनदेखी की वजह से सरकार का लाखों रुपए बर्बाद हो रहा है।

साथ ही कीचड़युक्त रास्ते से बच्चों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कासगंज जनपद की जिला अधिकारी मेधा रूपम द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के कारण जिलाधिकारी की इस मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। सराय जुन्नादार और मिर्जापुर के मुख्य मार्ग से होकर सैकड़ो बच्चे हर रोज विद्यालय जाते हैं। उन बच्चों को इस गंदगी में होकर निकलना पड़ता है जिससे बच्चों में संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी रहती है। जब इस संबंध में ग्राम पंचायत के मेम्बर राधेश्याम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम अपने वार्ड की समस्या को लेकर प्रधान जी के पास जाते हैं। लेकिन प्रधान जी नहीं सुनते और न ही कभी ग्राम पंचायत की जब मीटिंग होती है तो उन्हें वहां बुलाया जाता है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर