खबर पल पल की

May 1, 2025 10:01 pm

खबर पल पल की

May 1, 2025 10:01 pm

बसुपुरा पंचायत के गांव हरिपालपुर पर बने विद्यालय के आसपास गंदगी होने की वजह से बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा, प्रधान कह  रहे हमें कोई मतलब नहीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज: जनपद के गांव तारापुर नसीर में महामारी फैलने से कई बच्चो की जान चली गई जिससे जनपद के अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। लेकिन वहीं सोरों विकासखंड की ग्राम पंचायत बसुपुरा के गांव हरपाल पुर के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव गहरी नींद सो रहे हैं। हरपाल पुर में नालियों की सफाई न होने की वजह से गांव की नालियां चौक हो गई हैं और रास्ते तालाब बन चुके हैं। विद्यालय के पास की नालियों में कीचड़ युक्त गंदा पानी जमा है। गंदे पानी से विद्यालय के बच्चों में संक्रमण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।

रास्ते की स्थिति

सोरों विकासखंड की ग्राम पंचायत बसुपुरा के गांव हरपालपुर का मामला सामने आया है। जहाँ सारे गांव की हालत खस्ता हो चुकी है। प्राइमरी विद्यालय पर जहाँ हर रोज सैकड़ो बच्चे पढ़ने आते हैं वहां पर नालियां में कीचड़ युक्त गंदा पानी भरा पड़ा है। विद्यालय में बना दिव्यांग शौचालय जिसका 2 साल पहले ही कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन आज दिन तक चालू नहीं हुआ है। वहीं हरपाल पुर के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानी को लगभग 4 वर्ष होने वाले हैं। लेकिन प्रधान जी कभी भी हमारे गांव की सफाई नहीं कराते। पूरे गांव की नालियों में पानी भरा है। रास्तों पर लंबे समय से पानी भरा हुआ है, जो कीचड़ के साथ मिलकर गाद के रूप में परिवर्तित हो चुका है। उसी रास्ते से होकर हर रोज सैकड़ो बच्चे विद्यालय जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। कुछ छोटे बच्चे उसी कीचड़ में फिसलकर गिर भी जाते हैं, जिससे उन्हें चोट भी लगती है। इस गंदगी में पनपने वाले जहरीले मच्छरों /कीड़ों से हमारे गांव के लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस संबंध में हमने कई बार प्रधान जी के घर पर जाकर शिकायत की और पंचायत सचिव से भी मिले लेकिन वो हमारी सुनते नहीं हैं। टालमटोल करके झूठा आश्वासन देते रहते हैं।

गांव में गंदगी की स्थिति

जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन हरपाल पुर जैसी पंचायतों के लापरवाह प्रधान और सचिव के कारण जिलाधिकारी की इस मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान के पति अजय पाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि आप इस संबंध में हमारे सचिव साहब से बात कीजिए। हमें कोई मतलब नहीं है। फोन से पंचायत के सचिव से बात की गई तो उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। यह कहकर फोन काट दिया गया कि मैं देखता हूं।

गंदगी की स्थिति
Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!