कासगंज: ढोलना कोतवाली क्षेत्र के करसरी गांव के पास स्कूल बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने 65 वर्षीय महिला सतीना को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों अमर सिंह और फूल सिंह का इलाज जारी है।घटना के बाद स्कूल बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर