ऊंचागांव/बुलंदशहर। क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली में शनिवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर लाखो रूपये की कीमत के जेवरात और लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर ले गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर फोरेंसिंक टीम की सूचना दी।

थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नगली निवासी संजय सिंह पुत्र नानक सिंह शनिवार को अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। देर रात्रि अज्ञात चोर दिवार कूद कर अंदर घुस गए और कमरे में रखी संदूक को उठाकर छत पर ले जाकर उसका ताला तौडक़र उसमें रखे लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात और बीस हजार रूपये की नगदी को चुरा कर ले गए। वही गांव निवासी राकेश पुत्र हरवीर के मकान के दूसरे दरवाजे से अज्ञात चोर अंदर घुस गए और चोरी करने लगे। घर में रखी संदूक का ताला तौडक़र उसमें रखी 90 हजार रूपये की नगदी, करीब लाखों रूपये के जेवरात को चोरी कर लिया और उसके बाद सेफ अलमारी का ताला नहीं खुलने पर उसको उठाकर साथ ले जाने लगे। आवाज होने पर परिजनों की नींद खुल गई। उनके द्वारा आवाज लगाने पर चोर अलामरी को छोडक़र भाग गए। परिजनों के सोर मचाने पर घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों ने रविवार की सुबह करीब पांच बजे 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना नरसेना प्रभारी को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची थाना प्रभारी ने चोरी की घटना की जांच करते हुए फोरेंसिंक टीम का सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने बड़ी गहनता के साथ जांच की। पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने अधिनियम भारतीय न्याय सहिता बीएनएस धारा 305 ए में अज्ञात चोंरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter