– फरार चल रहे हैं अपराधी को स्याना पुलिस ने किया गिरफ्तार
बुलंदशहर। स्याना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गैंगस्टर में वांछित चल रहे शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हुआ अभियुक्त गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। गांव वैरा फिरोज़पुर निवासी विशाल पुत्र सुंदर गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही थी। कोतवाली प्रभारी के निर्देशों में पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार हुआ अभियुक्त गैंग बनाकर चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जिनके लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
