कासगंज। कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के मालगोदाम रोड पर ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्र के साथ बाइक सवार 6 लोगों ने मारपीट की। इस मारपीट में छात्र घायल हो गया, जिसे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं छात्र के पिता ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। छात्र के साथ बीच बाजार में की गई मारपीट के बाद NSUI के जिलाध्यक्ष ने भी इस घटना का विरोध किया है, और कार्यवाई ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। आपको बता दें घायल छात्र का नाम धन सुंदर है, जो कासगंज शहर के सहावर गेट का रहने वाला है। धन सुंदर ट्यूशन पढ़ने स्कूटी से जा रहा था। तभी कोतवाली कासगंज क्षेत्र के माल गोदाम रोड पर तीन बाइक पर सवार होकर आए 6 लोगों ने छात्र के साथ मारपीट की। जिसमें छात्र घायल हो गया। उसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल छात्र के पिता ने मारपीट करने वाले तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है। घटना के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक धनगर ने कहा खुले आम बीच बाजार में बदमाशो के हौसले बुलंद है। किसी भी घटना को अंजाम दे देते है। सरकार को छात्रों के लिए विधिक कानून बनाने चाहिए। यही छात्र कल को देश का नेतृत्व करेंगे। अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो एनएसयूआई बड़े आंदोलन का रूप धारण करेगी।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर