कासगंज। कासगंज क्षेत्र के मामो गांव पर स्थित जिला अस्पताल के सामने स्पीड ब्रेकर पर बाइक से गिरकर एक 26 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में महिला के दो मासूम बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

थाना सहावर क्षेत्र के गांव नवाबगंज सराय के रहने वाले चौव सिंह ने अपनी 26 वर्षीय बेटी आरती की शादी 3 साल पहले दिल्ली के रोहिणी सेक्टर पर रहने वाले देवेश सिंह से की थी। आरती के 2 बच्चे भी हैं। आरती दिल्ली से अपने मायके आई थी। तभी आरती ने कासगंज आते ही अपने भाई को बस स्टैण्ड पर आने के लिए फोन किया था। जब आरती का भाई उसे बाइक से बस स्टैंड से लेकर घर जा रहा था तभी मामों गांव पर स्थित जिला अस्पताल के सामने लगे स्पीड ब्रेकर पर आरती बाइक से गिर गई। इस हादसे में आरती की मौके पर मौत हो गई। उसके दोनों बच्चे हादसे में घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतक आरती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। आरती की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक परिवार वालों का आरोप है की जो रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाएं हैं उन पर साइन बोर्ड नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से ये सड़क हादसा हुआ है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर