खबर पल पल की

May 1, 2025 3:18 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:18 am

एक साथ दो मौतों से भीकपुर में पसरा मातम, पंचतत्व में विलीन हुआ मुख्य आरक्षी का पार्थिव शरीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिढपुरा : सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के गांव भीकपुर में अचानक एक के बाद एक तेज सायरन के साथ एंबुलेंस पहुंचने से गांव में मातम पसर गया। गांव में गाड़ियों के रुकते ही लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और हर कोई डरा सहमा नजर आ रहा था।

पंचतत्व में विलीन होते पार्थिव शरीर

जानकारी से पता चला नेम सिंह पुत्र भारत सिंह शाक्य सड़क दुर्घटना में मैनपुरी में घायल हो गए थे, जिनका सैफई अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली और उनका शव पैतृक गांव भीकपुर पहुंचा।

उपस्थित परिजन, ग्रामीण एवं पुलिस

वहीं दूसरी घटना में राजीव कुमार पुत्र रामदास जो उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी पद पर आगरा में तैनात थे, कुछ दिन से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। इलाज के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी और उन्होंने जयपुर में एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

फ़ाइल फोटो राजीव कुमार

उनका भी शव एंबुलेंस से पैतृक गांव भीकपुर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। दोनों ही जवान मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों में गमगीन माहौल बना हुआ है। मंगलवार को मुख्य आरक्षी राजीव कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस गार्ड के पूरे सम्मान के साथ परिजनों से मुखाग्नि दी।

फ़ाइल फोटो नेम सिंह

दोनों की मौत में गांव सहित क्षेत्र में गमगीन माहौल है। परिजनों को लोग सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। जवान मौत से गांव में घरों के चूल्हे भी नहीं जले।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!