खबर पल पल की

April 30, 2025 10:53 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 10:53 pm

कासगंज में श्री अग्रसेन सेवा समिति का चुनाव हुआ संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज : सोमवार को श्री अग्रसेन सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक कासगंज के नदरई गेट स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल ने की। बैठक में वर्ष भर समिति द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने प्रस्तुत की। इसके साथ ही रिंकू अग्रवाल ने आय-व्यय का विवरण महामंत्री दिनेश गर्ग द्वारा बैठक में रखा गया। जिसे समिति के लोगों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी। बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसे समिति के संरक्षक अखिलेश अग्रवाल ने सफलतापूर्वक पूर्ण कराया।

गठित समिति में पदाधिकारी

इस बैठक में सुनील अग्रवाल को अध्यक्ष, मनोज सिंघल को महामंत्री और विनय अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा की हमारा लक्ष्य समाज में ऐसे सकारात्मक और प्रेरणादायक कार्यों को बढ़ावा देना है जिससे समाज को एक नई दिशा मिले। महामंत्री मनोज सिंघल ने कहा हमारा उद्देश्य समाज को संगठित कर उन सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना है, जिनका व्यापक और लाभकारी प्रभाव हो। बैठक में नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 सितंबर 2024 से 30 अगस्त 2025 तक रहेगा, इसका प्रस्ताव पास हुआ।

Akshit Agarwal
Author: Akshit Agarwal

सीनियर एडिटर

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!