कासगंज। प्रथम पुस्तक मेले के आखिरी दिन निवर्तमान सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने भ्रमण कर अवलोकन किया। उनके साथ सदर विधायक देवेंद्र राजपूत और अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा भी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय पूर्व सांसद राजू भैया ने मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पूर्व सांसद को बुके भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, मुख्य आयोजक डॉ जयंत कुमार गुप्ता समन्वयक जिला विज्ञान क्लब एवं एचपीएन दुबे प्रधानाचार्य ने शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उपस्थित अन्य अतिथियों सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, कुमकुम वार्ष्णेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप के अलावा अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह, अनेक सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी आगंतुकों एवं अधिकारियों को भेंट स्वरूप पुस्तकें दी गई।कार्यक्रम के दौरान राजू भैया ने कहा कि आजकल मोबाइल के युग में पुस्तक मेले का आयोजन एक अनूठी पहल है। साथ ही आयोजकों को बधाई देते हुए उन्होंने बड़े ही सहज रूप में पहेली पूछकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एसकेएम इंटर कॉलेज के शिक्षक अभिषेक पांडे ने किया। इस दौरान राज्य पुरुस्कार प्राप्त मदन चंद्र राजपूत, शशिकांत यादव बीईओ, धीरेंद्र सिंह सोलंकी, दीपक मिश्र, राजकुमार, धनंजय सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर