कासगंज। जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा के अंतर्गत एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी ही बहन को जानलेवा हमले की नियत से हजारा नहर में फेंक दिए जाने के संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री विजय कुमार राणा के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को प्रेम प्रसंग के चलते अपनी बहन को जान से मारने की नियत से हजारा नहर में फेक दिये जाने की घटना में वांछित दो अभियुक्त राजू व रवि निवासी गांव सिरोली थाना छर्रा जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर