स्याना। गांवों के विकास से देश का उत्थान संभव हैं। गांवों में किसान पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन करे तो आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व गांवों में लोगो को रोजगार मिलेगा। नगर में आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए विचार बतौर मुख्य अतिथि जीएम लोकेश शर्मा ने व्यक्त किये। गज डेयरी ग्रुप के एमडी अंकित सिंह ने कहा कि वर्तमान में छह हजार गांवों से किसानों से सीधा दूध लेकर रोजगार परक बनाया गया हैं। नारी सशक्तीकरण के तहत कंपनी में पचास प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस दौरान गज डेयरी ग्रुप की ओर से दुग्ध उत्पादकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नितेश कुमार, डीके व कमल आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर