खबर पल पल की

April 30, 2025 6:40 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 6:40 pm

स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश परीक्षा हेतु करें ऑनलाइन आवेदन 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–कक्षा 6 से 9 में निर्धारित आयुवर्ग के खिलाड़ियों हेतु आवेदन आमंत्रित

कासगंज। उ.प्र. स्पोर्ट्स कॉलेज सोसाइटी, लखनऊ के अधीन संचालित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2025-26 में संभावित कुल रिक्त 275 सीटों के सापेक्ष कक्षा 06, 07, 08 एवं 09 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया आनलाइन सम्पादित की जानी है। आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी काॅलेज की बेबसाइट SPORTSCOLLEGELKO.IN पर उपलब्ध कराये गये लिंक अथवा बेबसाइट www.khelsathi.in पर क्लिक करके निर्धारित प्रारूप एवं आवेदन शुल्क 200 रुपए देकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म में यू डाइस पोर्टल द्वारा निर्गत अभ्यर्थी का पेन नंबर (परमानेंट एजूकेशन नम्बर) अनिवार्य रूप से भरा जायेगा। आवेदित अभ्यर्थी की आयु गणना दिनांक 01 अप्रैल 2025 के आधार पर की जायेगी। अभ्यर्थी के शैक्षिक रिकार्ड का परीक्षण यू ड़ाईस प्लस पोर्टल पर उसके पेन नम्बर के आधार पर किया जायेगा। कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयु 9 से 12 वर्ष, कक्षा 7 हेतु 10 से 13 वर्ष, कक्षा 8 हेतु 11 से 14 वर्ष और कक्षा 9 हेतु वार 12 से 15 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।

उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मण्ड़ल की प्रारम्भिक चयन परीक्षा 22 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2025 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेड़ियम, आगरा में प्रातः 7ः00 बजे से आयोजित कराई जायेगी। जिसमें बालक वर्ग की एथलेटिक्स, कबड्ड़ी, क्रिकेट, तैराकी, फुटबाल खेलों हेतु एवं बालिका वर्ग की जूडो हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त हाॅकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती, वालीबाल एवं बैड़मिण्टन खेलों हेतु बालक एवं बालिका दोनों वर्गों की परीक्षा आयोजित होगी।

Santosh Kumar
Author: Santosh Kumar

ब्यूरो चीफ : कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!