कासगंज। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कासगंज शहर के सोरों गेट पर स्थित प्राचीन मां चामुंडा मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्त लगातार मंदिर में पहुंचकर मां चामुंडा पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हुए नजर आए। मान्यता है कि इस मंदिर पर जो भक्त अपनी मनोकामना मांगता है, वह पूर्ण होती है। वहीं, भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि कासगंज शहर का प्राचीन मां चामुंडा मंदिर करीब 200 वर्ष पुराना है। इस मंदिर में पीपल के पेड़ की जड़ में मां चामुंडा का वास है। इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने के लिए कासगंज जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने आते हैं। वहीं, मंदिर में पूजा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ी। भक्त लाइन में लगकर मां चामुंडा की पूजा अर्चना कर जल चढ़ाते हुए नजर आए। भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज