खबर पल पल की

April 30, 2025 7:01 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:01 pm

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला, राणा सांगा पर टिप्पणी का विरोध

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कासगंज में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सांसद द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सोरों गेट चौराहे पर रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका और उनके बयान की कड़ी निंदा की। सबसे पहले कार्यकर्ता संघ कार्यालय कासगंज मे एकत्रित हुऐ फिर पैदल मार्च करते हुऐ सोरों गेट पहुंचे। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुतले पर जूते लाठियां चलाई और फिर तेजेंद्र लोधी ने पुतले मे आग लगा दी।

इस मामले में सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहकर उनकी वीरता और बलिदान का अपमान किया है।

राणा सांगा को भारतीय इतिहास में उनके शौर्य और राष्ट्रभक्ति के लिए जाना जाता है। महापुरुषों के प्रति इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और इसे राष्ट्र की अस्मिता पर हमला माना जाएगा। तेजेंद्र लोधी ने कहा, राणा सांगा एक गौरवशाली योद्धा थे, जिन्होंने राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

उनके जीवन और संघर्ष को अपमानित करना किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने की हिम्मत न करे।

विरोध प्रदर्शन मे जिला संगठन मंत्री आंशिक शंखधार, विभाग संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी, विभाग संयोजक मृदुल तिवारी, जिला सह संयोजक शिवांक नायक, अनंत प्रताप, कृष्णा माहेश्वरी, अभय डेविल, हिमांशु लोधी, आयुष गुप्ता, अंकित मेहरा, सूरज, मुस्कान, सोनी, अर्जुन, श्लोक सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Santosh Kumar
Author: Santosh Kumar

ब्यूरो चीफ : कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!