स्याना। मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओ के निस्तारण की मांग की। चौधरी मांगेराम त्यागी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव भड़काऊ में लोगो के आस्था के प्रतीक प्राचीन कुएं पर दबंग लोगो द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जांच कर कुएं को कब्जा मुक्त किया जाए तथा दबंग लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। भाकियू युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेन्द्र आर्य ने कहा कि अगर जल्द ही ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो भाकियू बड़े आन्दोलन को मजबूर होगी। इस दौरान विजय शर्मा, मुनिराज त्यागी, वीरेंद्र शर्मा, जयपाल चौहान, ब्रहमपाल सिंह, फूल सिंह सैनी व कालू चौधरी आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times