–पीड़ित महिलाओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित करने को किया निर्देशित
–महिला आयोग के दिशा निर्देशों की किताब सभी पीड़िताओं को माननीय सदस्या ने प्रदान की
–राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ने वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा
कासगंज। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई आज मंगलवार में जनपद कासगंज के तहसील सदर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सुश्री डेनिला खोंगडुप ने की। जनसुनवाई के दौरान कुल 19 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।
सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता पर जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
जनसुनवाई के बाद माननीय सदस्या ने वन स्टॉप सेेंटर कासगंज का निरीक्षण कर पीड़िताओं का हाल चाल लेकर सम्बन्धित को साफ-सफाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी/प्रोबेशन अधिकारी विनोद जोशी, तहसीलदार सदर, सीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज