स्याना। नगर के मौहल्ला मंदिरवाली गली निवासी डॉ शोभित त्यागी को एम्स दिल्ली के 49वें दीक्षांत समारोह में नेत्र विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, एम्स निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास आदि मौजूद रहे। डा शोभित त्यागी को गोल्ड मेडल मिलने की सूचना मिलते ही उसके परिजन खुशी से उछल पड़े। बधाई देने के लिए सगे संबंधी और मित्रों का तांता लग गया। डॉ शोभित त्यागी के पिता जयकेश त्यागी ने बताया कि शोभित शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। शोभित ने दिल्ली एम्स से ही डायरेक्ट की पढ़ाई पूरी की है। शोभित ने क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times