स्याना। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं व हिंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत कोतवाली में पहुंचकर आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि जल के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है। इसलिए सभी को जल संरक्षण करना चाहिए। जिस तरह से वर्तमान समय में पानी की बर्बादी हो रही है, उससे लग रहा है कि भविष्य में पानी की किल्लत होगी। सभी को इस किल्लत से बचने के लिए पानी को संरक्षित करना होगा। उन्होंने सभी से जल संरक्षण की अपील की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहसंयोजक संजय त्यागी ने कहा कि संपूर्ण विश्व आज दोहरे जल संकट से जूझ रहा है। दुनिया के सामने जल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता दोनों मोर्चो पर गहरा संकट है। एक ओर जो जल उपलब्ध है। वह प्रति व्यक्ति उपलब्धता के हिसाब से मानकों से काफी कम है, वहीं, दूसरी ओर जो जल उपलब्ध है। वह भी प्रदूषित है, इसलिए जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन खड़ा करना होगा। इस दौरान ललित त्रिवेदी, राजवीर त्यागी, अमित व अज्जू आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times