कासगंज। जिला सर्राफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें जनपद भर से आए प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारियों ने परिवार सहित भाग लिया। गुलाल के टीके से एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दी गईं। वहीं, महिलाओं द्वारा आयोजित कपल गेम्स और क्विज प्रतियोगिता ने उत्सव को और भी रोचक बना दिया। वृंदावन से आए कलाकारों ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
इस अवसर पर जिला सर्राफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “होली न केवल रंगों का उत्सव है, बल्कि यह हमें प्रेम, सौहार्द्र और एकता का संदेश भी देती है।
इसी क्रम में जिला महामंत्री राजवीर सोलंकी, कोषाध्यक्ष मिंकी अग्रवाल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन और भी खास बन गया है। इस तरह के कार्यक्रमों से पूरे सर्राफा परिवार को एक नई ऊर्जा और उत्साह प्राप्त होता है।”
महोत्सव में व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पूरन सिंह राणा, पदम माहेश्वरी, तपन बिड़ला, संदीप महेश्वरी, विकास अग्रवाल, प्रकाश महेश्वरी, वैभव अग्रवाल, शुभम सोलंकी, तनुज राठौर, प्रदीप साहू, संजीत सिंघल, हिमांशु अग्रवाल, आशुतोष जाजू, राहुल जैन, शिव कुमार शर्मा, अक्षत अग्रवाल, सोनू गुप्ता,दिनेश गर्ग, प्रदीप साहू, बेबी महेश्वरी,यश अग्रवाल, सजल अग्रवाल, अनुपम अग्रवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी परिवार सहित उपस्थित रहे।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज