खबर पल पल की

April 30, 2025 3:51 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:51 pm

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली पूजा उर्फ पूनम महिला गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ककोड़। कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर दुष्कर्म के झूठे मामलों चौदह साल में आठ से अधिक लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली पूजा उर्फ पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पूजा उर्फ पूनम महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। गौतमबुद्धनगर के गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका झाझर में एक मकान पड़ा हुआ है। जनवरी 2024 में उसने आरोपी महिला को मकान किराए पर रहने के लिए दे दिया। महिला ने तीन महिने बीत जाने पर भी न तो किराया दिया और मकान खाली करने से इंकार कर दिया। झूठे बलात्कार केस में फसाने की धमकी देते हुए आरोपी पूजा उर्फ पूनम ने उसके खिलाफ पहले कासना थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। जांच में झूठा पायें जाने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा खारिज कर दिया गया। जांच में वह भी झूठा पाया गया। महिला ने उससे ब्लेकमैल कर 3.40 लाख रुपए और दो कीमती मोबाइल हड़प लिए। आरोपी महिला ने एक युवक को हनी ट्रेप में फंसाकर एक लाख रुपए ठग लिए। महिला ने बीएएमएस कर रहे छात्र को भी अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया। पूजा उर्फ पूनम ने प्रथम शादी सिकंदराबाद के गांव महेपा में सन 2011-2012 वर्ष में की थी। जहां उसने अपने दो बच्चों को छोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार होने की बात सामने आई। उसके बाद कुछ साल बाद पूजा उर्फ पूनम ने पहले पति से तलाक़ दिए बिना दूसरी शादी ककोड़ थाना क्षेत्र के रमानी गांव में की। जहां से पूजा उर्फ पूनम द्वारा पांच लाख का जेवरात ले कर झूठे मुकदमे कराने की धमकी देते हुए ककोड़ कोतवाली में तहरीर दे दी।

तहरीर में बताया कि रामानी वाले ससुर और देवर उसको गंदी नजर से देखते हैं ककोड़ पुलिस द्वारा जांच में तथ्य झूठे पाए गए। सारा पैसा और गहना ले कर पूजा उर्फ पूनम फरार हो गई। जिसके बाद दो साल बाद पूजा उर्फ पूनम में नए शिकार के लिए एक कोर्ट मैरिज खंदौली थाना जनपद आगरा के एक व्यक्ति से कोर्ट मैरिज कर ली, दस से बीस दिन रहने के बाद वही प्रकिया पूजा उर्फ पूनम ने अपनाई वहां से भी गहने और पैसे ले कर फरार हो गई। जब इसको पकड़ा गया तो बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए सबको डरा दिया और वहां से भाग कर ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के झाझर कस्बे में किराए पर रहने लगी। अभी भी पूजा उर्फ पूनम को सब्र नहीं आया। फिर से 2024 में एक शिकार तलाश लिया और जो डॉक्टरी की तैयारी कर रहा था उसको अपने जाल में फंसा कर उसको भी डरा कर पैसे ऐंठने शुरू कर दिए। जब पैसे मिलने बंद हो गए तो ककोड़ कोतवाली में एक झूठी तहरीर दे दी। जिसकी जांच करने के बाद पूजा उर्फ पूनम के सारे काले चिट्ठे इकट्ठे कर थाना प्रभारी और उच्च अधिकारियों के सामने पेश कर दिए। जिससे पांच लाख की मांग पर पानी फिर गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पूजा उर्फ पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से कासना निवासी के दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए है। अग्रिम कारवाई अमल में लाई जा रही है।

ANIL Solanki
Author: ANIL Solanki

2
0

1 thought on “दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली पूजा उर्फ पूनम महिला गिरफ्तार”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!