स्याना। शुक्रवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव थल इनायतपुर निवासी नरोत्तम त्यागी उम्र 55 वर्ष शुक्रवार की देर रात्रि बाइक पर सवार होकर बीबीनगर मार्ग से अपने गांव के लिए जा रहे थे। हापुड़ थल इनायतपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने नरोत्तम त्यागी की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से नरोत्तम त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। वही, गांव पीपाला थाना औरंगाबाद निवासी सेनानायक अमित उम्र 27 वर्ष बाइक पर सवार होकर स्याना की तरफ से औरंगाबाद की तरफ जा रहे थे। स्टेट हाईवे मार्ग स्थित गांव नयाबांस के समीप अज्ञात वाहन ने अमित की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अमित की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अमित बीते पांच मार्च को अपने पुत्र के नामकरण के लिए छुट्टी लेकर आया था। कार्यवाहक सीओ रामकरन सिंह ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Pawan Kumar
Reporter