स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज, चिंगरावठी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के तीसरे दिन शनिवार को पशु चिकित्सक द्वारा स्वयं सेविकाओं को पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में निमंत्रण पर बरौली वासुदेवपुर से पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत नवनीत कुमार यादव ने बताया कि मुंहखुर, खुरपका- मुंहपका, गलघोंटू, थनैला जैसी बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए नियमित टीकाकरण और स्वच्छता बेहद जरूरी है। उन्होंने पशुओं के संतुलित आहार, हरा चारा, स्वच्छ पानी और सही देखभाल पर भी जोर दिया।
स्वयंसेविकाओं ने जानकारी हासिल कर गांव के लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पशु स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह जानकारी दूध उत्पादन और पशुपालन को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचके वैश्य ने कहा कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा और जागरूकता अभियानों से जोड़ा जा रहा है, जिससे वे ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव ला सकें। कहा कि नारी शक्ति का एक रूप है और वह स्वयं में ही एक शक्ति है। नारी यदि चाहे तो परिवार व समाज के बंधनों से मुक्त होकर स्वयं अपने निर्णयों की निर्माता बन सकती है।
इस दौरान बागेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, शिवानंद पांडे, सलमा खातून, निशा सहित मुकेश, पिंटू, विमला देवी, डोली, पलक, श्वेता, कुमकुम, महक आदि का विशेष सहयोग रहा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times