खबर पल पल की

April 30, 2025 8:35 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:35 pm

प्रमुख सचिव रविंद्र नायक की अध्यक्षता में ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–जनपद में 252 दुकानों के लिए हुआ आवंटन

–जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद

(प्रमोद शर्मा)

हापुड़। 06 फरवरी को प्रमुख सचिव रविंद्र नायक की अध्यक्षता में आबकारी विभाग ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का चयन किया गया। जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 252 दुकानों के लिए 3002 आवेदन आए। दुकानों के आवंटन के लिए श्रीमति ब्रहमादेवी स्कूल के हॉल में जिले के नोडल अधिकारी रविन्द्र नायक प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन मेरठ, जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त समिति ने जनपद की 243 देशी मदिरा दुकानों में से 241 दुकानों, समस्त 104 कम्पोजिट दुकानों, 7 माडल शॉप समेत 254 दुकानों में से 252 दुकानों का व्यवस्थापन ई लाटरी के माध्यम से सकुशल संपन्न कराया।

बताते चलें कि शासन के आदेशानुसार आबकारी विभाग ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों (लाइसेंस) का आवंटन कर रहा है। जिसमें लाइसेंस लेने वालों की संख्या बहुत अधिक है। जिले में 252 दुकानों के लिए 3002 आवेदन प्राप्त हुए। इन दुकानों में कंपोजिट की 104 दुकानों के लिए 1515 फार्म, 141 देशी शराब की दुकानों के लिए 1402 और सात माडल शॉप के लिए 85 आवेदन प्राप्त हुए। चयनित दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित करते हुए सफल आवंटियों का नाम माइक से बताया गया। आवंटी सूची वेबसाइट https://hapur.nic.in/ पर भी अपलोड की गई है, साथ ही कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा भी की जाएगीl कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक मौजूद रहे l जनपद में व्यवस्थापन हेतु शेष रह गयी 2 देशी मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन द्वितीय चरण में किया जाएगा जिसकी जानकारी विभाग के नोटिस बोर्ड से प्राप्त की जा सकती हैं।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!