खबर पल पल की

April 30, 2025 10:58 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 10:58 pm

कृषि फार्म हाउस में रैकी कर चोरी करने वाले 11 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–तीन तमंचे, दो कार, भारी मात्रा में चोरी का सामान, एवं नगदी बरामद

(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। सिम्भावली पुलिस ने ग्राम बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 11 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे/निशानदेही पर 12 हजार रुपये नकदी (चोरी का सामान बेचकर प्राप्त), एक ए.सी., एक इन्वर्टर मय बैटरा तथा पशुपति फवरिक्स लिमिटेड कम्पनी कोसीकलां जनपद मथुरा से चोरी किया गया सामान (20 सिलाई मशीन, 02 इण्टरलॉक मशीन, 26 छोटे-बड़े धागा लपेटने के रॉलर, 12 लोहे की रोड पेंचदार आदि) तथा घटना करने में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप व आई-10 कार एवं अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जोकि बंद फैक्टरी/फार्म हाउस आदि स्थानों की रैकी करके चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सिंभावली पुलिस रात्रि में गश्त कर रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक चोरों का गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हाईवे से गुजर रहा है। तत्काल उच्चाधिकारी को सूचित कर सिंभावली पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तालिब्ब पुत्र राशिद निवासी ग्राम हर्रा जनपद मेरठ हाल पता- टोनिका सिटी गाजियाबाद, धर्मेन्द्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, अनीश पुत्र मोमीन निवासी ग्राम भूड बराल जनपद मेरठ हाल पता डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद, फकरूद्दीन पुत्र जफरूद्दीन निवासी ग्राम टोडी नंगला जनपद बुलन्दशहर हाल पता ग्राम पिपलैडा जनपद हापुड, सोएब पुत्र फरियाद निवासी कस्बा डासना जनपद गाजियाबाद, शादाब पुत्र बजारत अली निवासी ग्राम मौहल्ला गढ मस्जिद गुलावठी जनपद बुलन्दशहर, राशिद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कलछीना जनपद गाजियाबाद, अब्दुल खालिद पुत्र वकील अब्बासी निवासी मयूर विहार कस्बा डासना जनपद गाजियाबाद, नोमान पुत्र शाकिब निवासी रूप नगर जनपद गाजियाबाद, अशरफ पुत्र हकीमुद्दीन निवासी कस्बा डासना गाजियाबाद एवं रोशन पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पाहिया खरवार जनपद मधुबनी (बिहार) हाल पता ग्राम देवला सूरजपुर नोएडा बताया है। जबकि गिरोह का सरगना फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र व अनीश के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में छिनैती व आर्म्स एक्ट आदि के मुकदमे पंजीकृत होना पाया गया है एवं अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से 12 हजार रूपये की नकदी, एक A.C पुराना विन्डो, एक इन्वर्टर मय बैट्री जनपद मथुरा से चोरी की गयी 20 सिलाई मशीन पुरानी, 2 मशीन इन्टरलोकिंग/काज, 26 छोटे-बडे रोलर लोहा, धागा लपेटने वाले व 12 लोहा रोड पेंचदार व एक लोहा पाईप, एक बुलेरो पिकअप नं0 DL 1L AD 1396 (घटना में प्रयुक्त), एक आई-10 कार नं0 DL 4C AQ 2496 (घटना में प्रयुक्त) एवं 03 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!