स्याना। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने मंगलवार को लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर नगर में रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग की। रोडवेज बस अड्डा नहीं होने पर यात्रियों की समस्याओं के बारे में परिवहन मंत्री को बताया और उसका निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्याना तहसील क्षेत्र से हजारों की संख्या में रोजाना यात्री सफर करते हैं लेकिन रोडवेज बस स्टैंड की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को डग्गेमार वाहनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। भाजपा सरकार बनने पर लोगो में रोडवेज बस स्टैंड बनने की आस जगी है। नगर में रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण किया जाना जनहित में अति आवश्यक है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

Author: Pawan Kumar
Reporter