खबर पल पल की

April 30, 2025 4:12 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 4:12 pm

ए0एन0एम0 स्टाफ को क्षय रोग के विषय में पढ़ाया पाठ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–100 दिवसीय सघन टी0 बी0 खोजी अभियान में बढ़ाए अपनी सहभागिता : डॉ राकेश

(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। शासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग 100 दिवसीय सघन टी0बी0 खोजी अभियान चला रहा है। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में पी0पी0सी0 कोठी गेट अस्पताल के सभागार में ए0एन0एम0 स्टाफ को क्षय रोग के लक्षण उपचार व निदान के विषय में जानकारियां उपलब्ध कराई। चिकित्सा अधीक्षक ने सभी ए0एन0एम0 बहनों से जनपद में चल रहे सौ दिवसीय सघन टीवी खोजी अभियान में अपनी सहभागिता बढ़ाने का निर्देश दिया। जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने कहा कि कार्य क्षेत्र में जितने भी उच्च जोखिम वाले व्यक्ति जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति अथवा कैंसर पीड़ित किडनी रोग से पीड़ित मधुमेह से पीड़ित या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की स्क्रीन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने स्टाफ को बताया कि जिस व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण जैसे कि दो सप्ताह से अधिक की खासी खांसी में बलगम आना, बलगम में खून का आना, छाती में दर्द रहना, हल्का बुखार रहना, भूख कम लगना, वजन का घटना या शरीर के किसी अंग में गांठ का हो जाना आदि लक्षण पाए जाते हैं तो उस व्यक्ति की बलगम जांच नाट मशीन द्वारा कराए। यदि इस प्रकार के लक्षण नहीं पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति का एक्स-रे जांच करना आवश्यक है। जनपद की कुल आबादी का 20% उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में चयनित किया गया है। अभियान के तहत सभी कार्य आने वाली 24 मार्च से पहले पूर्ण करा कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। तदपश्चात 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का समापन होगा इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक दीपक कुमार एवं टी0 वी0 एच0 वी नासिर अली स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश व सहायक शोध अधिकारी श्रीमती ज्योति चौधरी आदि उपस्थित रहे।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!