खबर पल पल की

April 30, 2025 11:15 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:15 pm

एक बेटी की हत्या कर दूसरी बेटी को किया अगवा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। सिकंद्ररपुर वैश्य थाना क्षेत्र में दलित परिवार की बड़ी बेटी को अगवा कर छोटी बेटी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे एएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के आला अफसरों ने ग्रामीणों और परिजनों से जानकारी हासिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

सिकंद्ररपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी के रहने वाले हैं भगवान सिंह, वह दलित परिवार से आते हैं। उनकी पांच बेटियां है, बेटा कोई नहीं है। शनिवार को भगवान सिंह और उनकी पत्नी गीता देवी घर से छह किलोमीटर दूर खड़ी तंबाकू की फसल को देखने के लिए गए थे। घर में सिर्फ 12 वर्षीय संगम और 15 वर्षीय मनीषा दो बेटियां मौजूद थीं और दो बेटियां स्कूल गई हुईं थीं। जब खेत से लौटकर आए तो संगम चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। मनीषा गायब थी। संगम के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या कर आरोपी बड़ी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं। मृतका के पिता भगवान सिंह ने बताया कि गांव के विशेष जाति के युवकों ने बेटी की हत्या की है और बड़ी बेटी को घर उठा कर ले गए। कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह से उठाकर ले गए थे। गांव के लोगों ने बेटी को पंचायत कर बेटी को वापस दिलाया था।

एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एएसपी राजेश भारती, सीओ आरके पांडे फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीण और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी और टीम ने मौके से फोटोग्राफ और वीडियो ग्राफी के साथ साक्ष्यों को एकत्रित किया।

भगवान सिंह की पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी पूजा का विवाह हो गया है। दूसरे नंबर की बेटी 18 वर्षीय निशा  है। तीसरे नंबर की 15 वर्षीय बेटी मनीषा लापता बनी हुई है, चौथे नंबर की 12 वर्षीय बेटी संगम की हत्या कर दी गई, जबकि पांचवे नंबर की आठ वर्षीय बेटी मुस्कान है।

दलित बेटी की हत्या और एक लापता होने की खबर मिलने के बाद भीम आर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार गांव नगला हंसी में पहुंचे। और परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

एएसपी  राजेश भारती ने बताया कि भगवान सिंह की 12 वर्षीय किशोरी का शव घर में मिला है।  बड़ी बेटी लापता है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Santosh Kumar
Author: Santosh Kumar

ब्यूरो चीफ : कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!