स्याना। नगर के एक व्यापारी ने एसडीएम गजेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर हाइडिल जेई व टीजीटू पर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। वही, एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। नगर के नया छत्ता नई सड़क निवासी व्यापारी तनुज चौहान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि पीड़ित की दुकान का विद्युत कनेक्शन दुकान स्वामी कमलनैन त्यागी के नाम से है। पीड़ित ने नई दुकान खोलने के बाद हाइडिल जेई व टीजीटू से लोड बढ़वाने के लिए संपर्क किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने लोड बढ़वाने के नाम पर अवैध रिश्वत की मांग की। पीड़ित द्वारा अवैध रिश्वत नहीं देने पर हाइडिल जेई व टीजीटू पीड़ित से रंजिश मानते आ रहे हैं। पीड़ित के एक माह के बिल पर कनेक्शन काटने की तारीख सात मार्च थी, लेकिन हाइडिल जेई व टीजीटू ने शुक्रवार को जबरदस्ती पीड़ित की दुकान का विद्युत कनेक्शन काटकर उत्पीड़न किया है। वही, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंघल ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम से वार्ता कर हाइडिल जेई व टीजीटू के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times