–बिहार में शराब सप्लाई करने पर मिलते थे 25 हजार
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। देहात पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध शराब को हरियाणा राज्य से लाकर बिहार राज्य में सप्लाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी बिहार राज्य में शराब प्रतिबन्धित होने के कारण अधिक कीमत पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चैकिंग शुरू की। इसी दौरान दिल्ली दिशा से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने अपना वाहन दौड़ा दिया। जिसे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दबोच लिया गया। गाड़ी चालक व गाड़ी को थाने लाकर जांच/पूछताछ की तो गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट फर्जी निकली। कड़ाई से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह बिहार राज्य से उत्तर प्रदेश, दिल्ली समान भाड़े पर लेकर जाता है। वापसी में हरियाणा मार्का की शराब लेकर बिहार में तस्करी करता है। शराब सप्लाई के लिए चालक को 25 हजार रुपए मुनाफा मिलता था, जिसे थाना देहात ने पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के एक सदस्य को एनएच 09 थाना हापुड़ देहात से पहले कट के पास से मंगलवार देर रात्रि गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से हरियाणा मार्का रॉयल स्टैग की 25 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 02 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलेरो पिकअप बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेन्द्र पुत्र रामफल निवासी मौहल्ला उत्तम नगर तहसील हांसी थाना सदर जनपद हिसार (हरियाणा) बताया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ देहात पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times