पलिया। पलिया में जंगल से बाघिन बस्ती में घुस आई। मंगलवार रात पलिया में घुसी बाघिन की दस्तक से लोगों में दहशत हो गई। बुधवार तड़के बाघिन ने फुलवरिया गांव में महिला समेत दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए। इससे लोगों में गुस्सा पनप गया। गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला।
वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों द्वारा ही बाघिन को मारे जाने की पुष्टि कर रहे हैं। बाघिन का शव पलिया रेंज कार्यालय पर लाया गया है।
क्या घटी घटना
बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे फुलवरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बाघिन रामकेवल के घर में घुस गई। बाघिन ने पहले छप्पर में बंधी बछिया पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर जब अन्य ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बाघिन पास के ही 65 वर्षीय झोटीलाल के घर में घुस गई। बाघिन ने झोटीलाल पर हमला कर दिया। इसके बाद बाघिन पास के ही दूसरे घर में घुस और अंदर सो रही 45 वर्षीय रामरानी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने बाघिन को मार डाला
बाघिन के घरों में घुस हमला करने से ग्रामीणों में रोष पनप गया। भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने बाघिन को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर वन विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी पहुंच गया। बाघिन के शव को लेकर वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय ले आई।
वन रेंजर ने कहा
अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा बाघिन को मारने की जानकारी मिल रही है। बाघिन का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।-विनय कुमार, वन रेंजर

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times