स्याना। यूपी के जिला बुलंदशहर के जर्जर हो चुके बुगरासी-बसीबांगर मार्ग पर गड्ढे भरने के लिए बिना तारकोल के ही रोड़ी डाली जा रही है। इससे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। रोड़ी टायर के नीचे आकर आने-जाने वालों के लिए भी खतरा बन रही है। बिना तारकोल डाली जा रही रोड़ी से लोगों में रोष है।
बुगरासी से बसीबांगर की दूरी लगभग छह किलोमीटर है। यह रोड अति जर्जर अवस्था में है। जगह-जगह गड्ढे हैं। इस रोड पर रवानी कटीरी, बुकलाना से निकलते हुए कई अन्य गांव को ग्रामीण जाते हैं। बसीबांगर में गंगा भी है। लेकिन अति जर्जर मार्ग के चलते श्रद्धालु विशेष गंगा स्नान के पर्व पर भी बसीबांगर गंगा स्नान के लिए नहीं जाते हैं। फिलहाल रोड में बने गड्ढों को भरने का काम तो चल रहा है। लेकिन गड्ढों में रोड़ी बिना तारकोल के ही डाली जा रही है। राहगीरों और वाहन चालकों का कहना है कि बिना समुचित निर्माण सामग्री के डाली गई रोड़ी से सड़क फिसलन भरी हो गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के गिरने और गंभीर चोट लगने की आशंका बढ़ गई है। वाहनों के निकलने से जब रोड़ी टायर के किनारे के नीचे दबती है तो अचानक रोड़ी तेज गति से बहुत दूर जाती है। इससे राहगीरों के साथ अप्रिय घटना होने का खतरा बना हुआ है। लोगों में रोष है और डाली गई रोड़ी पर तत्काल तरकोल डाले जाने की मांग कर रहे हैं।
लोगों ने कहा
बिना तारकोल रोड़ी से भरे गड्ढे फिर से खाली हो रहे हैं। रोड़ी वाहनों के नीचे आने से इधर-उधर बिखर रही है। इससे दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। रोड़ी तरकोल के साथ ही डाली जानी चाहिए।-मोहम्मद दानिश
रोड़ी पर वाहन चलने से वाहनों के फिसलने का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है। तेजी से निकलने वाहन के बार रोड़ी पर चढ़ने से फिसल रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।-पवन कुमार

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times