स्याना। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को नगर कोतवाली में कांवड़ यात्रा व बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें धीमी गति में डीजे बजाने के दिए निर्देश दिए गए।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने डीजे संचालकों को अधिकारियों की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की जानकारी दी। बताया कि जो भी डीजे किराए पर देगा, उसे अपने पास डीजे ले जाने वाले का पूरा पता रखना होगा। कोई भी आपत्तिजनक गाना नहीं बजाएगा। कांवड़ शिविर में केवल दो कालम स्पीकर बजाए जाएंगे, जिनकी आवाज भी धीमी रखी जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर धीमी आवाज में ही डीजे बजाए जाएंगे। वही, शादी समारोह में रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में दर्जनों डीजे संचालक मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter