स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी महाविद्यालय चिंगरावठी में मंगलवार को ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने डिजिटल सुरक्षा और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के महत्व पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती उर्मिला चौधरी, उपप्रबंधक श्रीमती गीतिका चौधरी, अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह, प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट का सुरक्षित और सतर्कता से उपयोग करना बेहद जरूरी है। उन्होंने साइबर अपराधों से बचने और अपनी गोपनीयता बनाए रखने के उपायों पर जोर दिया। उन्होंने इंटरनेट सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम बताए। कहा कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए मजबूत पासवर्ड रखने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सुरक्षित इंटरनेट के महत्व को रेखांकित किया। क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें विजयी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अश्विनी शर्मा, शिवानंद पांडेय, प्रदीप कुमार शर्मा, डॉ. डीएल शर्मा, बागेश्वर सिंह, कविता शर्मा, डॉ. गीता रानी, निशा, लावंशी, नेहा, सोनिका त्यागी, सपना, आँचल त्यागी उपस्थित रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times