–पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
छतारी। घर में सो रही युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
छतारी के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि शनिवार की रात वह अपने घर के कमरे में सो रही थी। आरोप है उसी दौरान गांव का ही एक युवक ने युवती के कमरे की कुंडी बजाकर गेट खुलवाया था। आरोपित युवती को जबरस्ती कमरे में ले गया। आरोपित ने युवती के नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। युवती के बेहोश होने पर आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times