स्याना। बुधवार को नगर के बांकेलाल मंदिर में हिंदजन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कुंभ मेले में मची भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं की आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा। समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। किसी ने भाई तो किसी ने बेटा खोया है। ईश्वर मृत आत्माओं को शांति व उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। इस दौरान वैभव रस्तौगी, सचिन ठाकुर, सीमा रस्तौगी, जितेंद्र वर्मा, सुंदर कश्यप व ज्योति आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times