खबर पल पल की

May 1, 2025 3:21 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 3:21 am

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंन्दशहर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जी0एम0 डी0आई0सी0 आशुतोष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सिकंद्राबाद उद्योग संघ व आई0आई0 चैप्टर सिकंदराबाद की औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद के अंदरूनी नालों की साफ-सफाई व सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमे क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा के द्वारा अवगत कराया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र सिकन्द्राबाद में लगभग 1633.99 लाख के सड़कों के मरम्मत, अनुरक्षण, प्रवेश द्वार का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र की अन्य सड़कों के मरम्मत, अनुरक्षण हेतु रुपये 1230.71 लाख की निविदा में निविदाकार का चयन हो चुका है। निविदाकार के पक्ष में अनुबंध गठन की कार्यवाही पूर्ण होते ही कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त के अतिरिक्त औ० क्षेत्र की जल भराव की समस्या के समाधान हेतु आर०सी०सी० नाली निर्माण के लिए रुपये 6215.67 लाख की धनराशि की निविदा आमन्त्रित की जानी प्रस्तावित है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली निर्माण व अन्य निर्माण करवाते हुए उद्योग बंधुओं से समन्वय स्थापित कर उनको अवगत कराए। सिकंदराबाद उद्योग संघ व आई0आई0ए0 चैप्टर सिकंदराबाद की शिकायत में औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद में जिला पंचायत द्वारा लिए गए टैक्स से विकास कार्य कराए जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा अवगत कराया गया है कि औद्योगिक विकास अनुभाग के शासनादेश के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्र से कर न लिये जाने के सम्बंध में विशेष सचिव, पंचायतीराज अनुभाग-2 उत्तर प्रदेश शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। मार्गदर्शन प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पूर्व में कर से प्राप्त धनराशि का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सिकंदराबाद उद्योग संघ की प्राप्त शिकायत में औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद स्थित यूपीएसआईडीए के ट्रांजिस्ट हॉस्टल के जर्जर भवन के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा के द्वारा अवगत कराया गया कि फील्ड हॉस्टिल में अग्निशमन कार्यालय व डाकघर संचालित होने के कारण कार्यवाही लंबित है। खुर्जा पॉटरी मैन्यू एसोसिएशन की प्राप्त शिकायत जी0एस0टी0 चोरी की सम्बन्ध में सहायक आयुक्त राज्य कर सचलदल द्वारा अवगत कराया गया है कि खुर्जा में दिनांक 19 जनवरी 2025 तक रोड पर कुल 191 वाहन चैक किये गये हैं, जिसमें से जांच में दोषी पाये गये सात वाहनों से रुपये 2.67 लाख की वसूली की गई है। सिकंदराबाद उद्योग संघ की प्राप्त शिकायत औद्योगिक क्षेत्र में एन0एच0ए0आई द्वारा ओवरहेड फुट ब्रिज बनाए जाने के सम्बन्ध में बताया गया कि कार्य की कार्यवाही हेतु 19 जनवरी 2025 को टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। लघु उद्योग भारती, खुर्जा की प्राप्त शिकायत खुर्जा में विद्युत के जर्जर पोल्स तार एवं ओवरलोडिंग की समस्या के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, विद्युत खुर्जा द्वारा अवगत कराया गया है कि खुर्जा क्षेत्र में जर्जर तार एवं पोलों को बदलने हेतु वर्तमान में लागू योजना आर०डी०एस०एस० के अन्तर्गत बदलने का कार्य किया जा रहा है, शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। लघु उद्योग भारती, खुर्जा की प्राप्त शिकायत औद्योगिक क्षेत्र जंक्शन रोड खुर्जा पर विद्युत के सब स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, विद्युत खुर्जा द्वारा अवगत कराया गया है कि जक्शन रोड खुर्जा की लो वोल्टेज की समस्या के निस्तारण हेतु 33/11 केवी० विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, भूमि का आवंटन होते ही शीघ्र कार्य का संचालन किया जाएगा, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए गए।सिकंदराबाद उद्योग संघ की प्राप्त शिकायत में रोड न0-12 पर विद्युत पोल को शिफ्ट किए जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, विद्युत सिकन्द्राबाद के द्वारा अवगत कराया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र सिकन्द्राबाद के रोड नं0-12 से पोल्स आदि हटाये जाने हेतु यूपीसीडा को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी श्रुति ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग बंधुओं की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करें, जिससे शासन के मंशानुसार उद्योग को बढ़ावा मिल सके। जब उद्योग आगे बढ़ेगा तब आमजन को रोजगार प्राप्त होगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ प्रशान्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!