(कादिर अब्बासी)
जहांगीराबाद। बुलन्दशहर-अनूपशहर रोड पर चांदौक दोराहे के समीप सड़क किनारे खड़े एक ओवरलोडेड गन्ने के ट्रक में पीछे से एक कार जा घुसी। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति सहित तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से दो घायलों को गम्भीर अवस्था में बुलन्दशहर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम नगर निवासी विकास गुप्ता अपने भाई की शादी की सालगिरह मनाने के लिए परिवार के साथ जटवाई के निकट एक होटल पर खाना खाने गए थे। देर रात साढ़े 10 बजे घर वापिस लौटते समय गाड़ी जैसे ही चांदौक दोराहे से आगे पहुंची तभी अंधेरे में सड़क किनारे खड़े गन्ने के ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। जिसके बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। पीछे से आ रहे विकास के भाई जयभगवान ने अपने परिचितों को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां विकास के पुत्र दर्पण व उसकी मौसी की बेटी खुशी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बुलन्दशहर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तमाम नियम कानूनों के बावजूद गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। स्थानीय पुलिस व एआरटीओ का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगों ने बताया कि ट्रक पर रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे हुए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times