स्याना। मगंलवार को किसानों की समस्याओ को लेकर भाकियू भानु का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू युवा मेरठ मंडल अध्यक्ष गौरव प्रधान के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपकर समस्याओ के निस्तारण की मांग की। भाकियू भानु ज़िला अध्यक्ष सुनील सिंह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव चांसी में आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। अविलंब पशुओं को पकड़वाया जाए। भाकियू युवा जिला अध्यक्ष गौरव नागर ने कहा कि शुगर मिलों द्वारा किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है व बिजली विभाग द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमों का भय दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। गांव चांसी में दूसरे गांव के राशन डीलर द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है। गांव में चुनाव कराकर स्थाई राशन डीलर बनाया जाए। अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भाकियू बड़े आन्दोलन को मजबूर होगी। इस दौरान भाकियू युवा संगठन मंत्री सुजीत कुमार, तहसील अध्यक्ष मनवीर सिंह, प्रदेश सचिव देवन, फकीरचंद, योगेशपाल, ऋषिपाल सिंह, सुक्खनलाल शर्मा, कपिल कुमार, मनोज कुमार यादव, आलोक पोसवाल व प्रहलाद सिंह आदि मौजूद रहे।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times