(कादिर अब्बासी)
जहांगीराबाद। क्षेत्र के गांव रौंडा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे का अपमान का मामला सामने आया है। विद्यालय में कार्यरत स्टाफ ने तिरंगा उल्टा फहरा दिया। उल्टे तिरंगे फहराने का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ़ोटो वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इत्तेफाक की बात यह है कि जहां देश भर में 76 वां गणतंत्र मनाया जा रहा था वही प्राथमिक विद्यालय रोंडा नम्बर 1 में समस्त स्टॉफ के साथ प्रधानचार्य ने भी आंख मूंद कर उलटे लगे तिरंगे को फहरा कर सलामी दे दी। विद्यालय के अध्यापकों की यह हरकत नन्हे मुन्ने बच्चों पर काफी गलत प्रभाव डाल रही है। गणतंत्र दिवस पर
प्राथमिक विद्यालय रौंडा में उलटे लगे झंडे की तस्वीर वायरल होने से विद्यालय की छवि भी धूमिल हो रही है। वहीं इस मामले में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी जहांगीराबाद से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times