(कादिर अब्बासी)
जहांगीराबाद। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाईन शिलर स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय नाथ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। कार्यक्रम में धर्माचार्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रवीणदेव व मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संजय नाथ द्वारा शाईन शिलर स्कूल के अध्यक्ष सुधीर पाठक को सनातन हिंदू वाहिनी का जिला बुलंदशहर अध्यक्ष मनोनीत किया। कार्यकारिणी में जय भगवान नागर को जिला उपाध्यक्ष, चिंटू दिनेश को महामंत्री, बॉबी लोधी को सचिव व निखिल शर्मा को नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य रविंद्र पाल गुप्ता, वरिष्ठ अध्यापिका कुसुम लता, सविता चौधरी, सहायक अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा विद्यार्थियों ने सनातन हिंदू वाहिनी के महंतों का अभिवादन किया व आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कविता पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी, अनाज मंडी अध्यक्ष नवीन बंसल ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। सुधीर पाठक ने समस्त अतिथियों के आगमन पर उनका धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times