(कादिर अब्बासी)
जहांगीराबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच टाउन स्कूल के निकट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया गया।15-15 ओवर के मैच में पालिकाध्यक्ष किशनपाल लोधी की टीम के कप्तान मनोज शास्त्री व उपकप्तान मनोज गुप्ता रहे। वहीं ईओ मणिजी सैनी ने अपनी टीम की कमान खुद संभाली। मैच में ईओ इलेवन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 129 रन बनाए। वही, पालिकाध्यक्ष इलेवन की टीम पूरे 15 ओवर खेलकर महज 65 रन ही बना पाई। मैच में सर्वाधिक 33 रन जैकी ठाकुर ने बनाये वहीं, ईओ मणिजी सैनी ने 28 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की। पालिकाध्यक्ष इलेवन की तरफ से सर्वाधिक 14 रन सभासद अनीस मलिक ने बनाये। कप्तान मनोज शास्त्री ने 10 रन और उपकप्तान मनोज गुप्ता ने 5 रन बनाए। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने दोंनो टीमों का उत्साहवर्धन किया व मैच का आनन्द लिया। मैच में अंपायर की भूमिका विनोद सैनी व ज्ञानेश लोधी ने निभाई। वहीं, मैच की लाइव कमेंट्री केपी सैनी ने की। विजेता टीम को नगर पालिका अध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी से सम्मानित किया। इसके साथ ही 28 रन बनाने और 2 विकेट लेने वाले ईओ मणिजी सैनी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका का समस्त स्टाफ व सभी सभासद मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times