खबर पल पल की

May 1, 2025 12:30 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 12:30 am

चौकी इंचार्ज ने एनसीसी कैडेट्स को किया प्रोत्साहित, करियर के बताए महत्वपूर्ण सूत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी (बुलंदशहर)। बुगरासी चौकी इंचार्ज ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शिशु शिक्षा सदन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) कैडेट्स के साथ एक प्रेरणादायक संवाद सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कैडेट्स को आत्मविश्वास और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण करियर मार्गदर्शन प्रदान किया।

अपने संबोधन में चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह ने कहा कि एनसीसी न केवल युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाती है, बल्कि उन्हें भविष्य में सेना, पुलिस और अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करती है। उन्होंने कैडेट्स को अनुशासन, समय प्रबंधन और कठोर परिश्रम की महत्ता को समझाया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, शारीरिक दक्षता परीक्षणों और साक्षात्कार की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। चौकी इंचार्ज ने एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस सेवा और अन्य सरकारी नौकरियों में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर उपस्थित कैडेट्स ने चौकी इंचार्ज से अपने करियर से संबंधित सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और प्रेरक अंदाज में जवाब दिया।

कार्यक्रम के अंत में चौकी इंचार्ज ने कैडेट्स को मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश के भावी नेता और रक्षक हैं, और उन्हें अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

इस आयोजन से एनसीसी कैडेट्स में नई ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!